Jan 6, 2021
मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसके बाद से ही प्रदेश के अलग अलग जिलो में बड़ी संख्या में कौओ की मौत के मामले सामने आ रहे है। बर्ड फ्लू की बढ़ती हुई परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई।बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार की भेजी गई गाइड लाइन पर भी चर्चा की। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने पॉल्ट्री फार्म को निर्देश जारी करने की भी बात कही है जिसमें पक्षियों के सैम्पल भी लिए जाएंगे।