Dec 6, 2025
मध्यप्रदेश का राजभवन अब ‘लोक भवन’ हुआ, केंद्र के फैसले से सभी राज्यों में बदलेगा नाम
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है। राज्यपाल का आधिकारिक निवास और कार्यालय अब औपचारिक रूप से ‘लोक भवन’ कहलाएगा। यह बदलाव केंद्र सरकार के उस निर्णय का हिस्सा है जिसके तहत देश के सभी राज्यों में राजभवन का नाम ‘लोक भवन’ किया जा रहा है।
गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का कदम
केंद्र सरकार का मानना है कि ‘राजभवन’ शब्द ब्रिटिश कालीन शाही व्यवस्था की याद दिलाता है और यह गुलामी की मानसिकता को दर्शाता है। पिछले साल राष्ट्रपति भवन में हुए राज्यपालों के सम्मेलन में इस नाम को बदलकर लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुकूल ‘लोक भवन’ करने का प्रस्ताव पारित हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे औपनिवेशिक प्रतीकों को हटाने के अभियान की यह एक और कड़ी है।
मध्यप्रदेश में पहले भी हुए ऐसे बदलाव
मध्यप्रदेश इस तरह के नाम परिवर्तन में आगे रहा है। राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलपति (Vice-Chancellor) के पदनाम को पहले ही बदलकर ‘कुलगुरु’ किया जा चुका है। अब सभी सरकारी दस्तावेजों और संचार में कुलपति की जगह ‘कुलगुरु’ शब्द का प्रयोग अनिवार्य है।
पूरे देश में लागू होगा नया नाम
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ किया जाए। इसके साथ ही बोर्ड, साइनेज, आधिकारिक वेबसाइट और पत्राचार में नया नाम प्रभावी होगा।








