Dec 20, 2020
जनरेटर, क्रेशर, थ्रेशर जैसे इंस्टूमेंट (मशीनों) में डीजल डालने के लिए अब लोगों को केन या बैरल लेकर पेट्रोल पंप के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब डीजल का टैंकर स्वयं चलकर मशीन के पास पहुंचेगा और उसमें डीजल भरेगा। यह सुविधा शनिवार सुबह 11 बजे से भोपाल सर्कल के मंडीदीप स्थित सैनिक फार्म्स फ्यूल सेंटर से शुरू हो गई है। अब खाने और टैक्सी की तरह मोबाइल एप और मोबाइल नंबर के जरिए डीजल की ऑनलाइन बुकिंग कर उसे मंगवा सकेंगे। डीजल की डिलीवरी डोर-टू-डोर होगी।