Aug 18, 2025
मंदसौर और टीकमगढ़ में छात्राओं के लापता होने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
मध्यप्रदेश के मंदसौर और टीकमगढ़ में छात्राओं के लापता होने की घटनाओं ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है। मंदसौर के गरोठ स्थित विमुक्त बालिका छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राएं रविवार को बिना बताए गायब हो गईं। वहीं, टीकमगढ़ में 12वीं की एक छात्रा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद से लापता है। दोनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर तलाश जारी है।
मंदसौर में तीन नाबालिग छात्राएं लापता
मंदसौर के गरोठ में विमुक्त बालिका छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राएं रविवार को अचानक गायब हो गईं। छात्रावास अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिसमें तीनों छात्राएं अकेले रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिखीं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीमें छात्राओं की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उन्हें ढूंढकर परिजनों को सौंपा जाएगा। स्थानीय लोग भी इस घटना से चिंतित हैं।
टीकमगढ़ में 12वीं की छात्रा का सुराग नहीं
टीकमगढ़ के ककरवाहा की रहने वाली 12वीं की एक छात्रा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। तीन दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने बड़ागांव धसान थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। परिजनों के मुताबिक, पहले भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है, जिसके आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
दोनों जिलों में पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मंदसौर में रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में जांच चल रही है, जबकि टीकमगढ़ में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी जानकारी साझा करने की अपील की है। इन घटनाओं ने छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।