Nov 18, 2025
मध्यप्रदेश कैबिनेट के बड़े फैसले: 1022 करोड़ की मंजूरी, लाड़ली बहनों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश
भोपाल। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षिता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास और कल्याण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी।
अनाथ बच्चों को हर महीने 4 हजार रुपये
कैबिनेट ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत प्रदेश के 33,346 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया। इसके लिए राज्य सरकार ने 1,022 करोड़ रुपये मंजूर किए, जिसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत योगदान देगी।
टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव से 16 हजार करोड़ का निवेश
13 नवंबर को इंदौर में आयोजित टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव सफल रहा। कार्यक्रम में 9 कंपनियों को भूमि आवंटन के आशय पत्र दिए गए, जिससे 15,996 करोड़ रुपये का निवेश और 64,085 नए रोजगार सृजित होंगे। साथ ही 7 महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर स्पेस टेक पॉलिसी-2025 का मसौदा भी जारी किया गया।
भावांतर योजना से किसानों को फायदा
देवास से शुरू हुई भावांतर योजना के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। सोयाबीन का मॉडल रेट 4,236 रुपये तक पहुंचा। मात्र 15 दिन में 1.33 लाख किसानों के खाते में 33 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं।
लाड़ली बहना योजना अब 1500 रुपये मासिक
लाड़ली बहना योजना के तहत अब हर महीने 1,500 रुपये सीधे बहनों के खाते में आएंगे। नवंबर से यह राशि शुरू हो गई है। जून 2023 से अब तक 44,900 करोड़ रुपये वितरित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आर्थिक सहायता के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन से जोड़ने की योजनाएं तेजी से लागू की जाएं।
सिंहस्थ तैयारी और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर भी कैबिनेट ने कई निर्णय लिए।







