Sep 9, 2024
सीएम यादव ने कहा, "आज लाडली बहना योजना के तहत सावन माह के बाद हमारी बहनों को दूसरी सौगात दी जाएगी. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं की बेहतरी के लिए मैं जितना कर सकता हूं करूंगा.
CM Mohan Yadav on Ladli Behna : मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सोमवार को महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने और राज्य में प्रशासनिक चुनौतियों के समाधान के उद्देश्य से दो प्रमुख पहलों की रूपरेखा तैयार की. सोमवार को सीएम लाडली बहना योजना के तहत 1574 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 332.43 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे. सीएम यादव ने कहा, "आज लाडली बहना योजना के तहत सावन माह के बाद हमारी बहनों को दूसरी सौगात दी जाएगी. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप मैं महिलाओं की बेहतरी के लिए जितना कर सकता हूं करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वे अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी. मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिन्होंने इस राशि से सिलाई मशीन खरीदी है, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और उनकी आय में वृद्धि हुई है. आज समय है कि हम उनके बच्चों और परिवारों की बेहतरी के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें. मैं यह राशि बीना से जमा करूंगा. आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें." मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सीमाओं के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य के भौगोलिक आकार और जिलों की बढ़ती संख्या के कारण कुछ चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं.
उन्होंने कहा, "जब हमने सरकार बनाई तो हमने इस बात पर ध्यान दिया कि मध्य प्रदेश जो भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, उसका क्षेत्रफल तो है लेकिन समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी आई हैं. जब जिले तो बढ़ गए लेकिन जिलों की सीमाओं में कई विसंगतियां हैं. ऐसी कई विसंगतियों के लिए हमने नया परिसीमन आयोग बनाया है. इस परिसीमन आयोग के माध्यम से पास की जगह को पास के जिले से जोड़कर लोगों की भलाई के लिए जो भी किया जा सकता है, वह किया जाना चाहिए... मुझे उम्मीद है कि इस आयोग के माध्यम से जिस तरह हमने जनता की भलाई के लिए पुलिस थानों की सीमाओं में बदलाव किया और उन पुलिस थानों को करीब लाने का प्रयास किया. उसी तरह राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से भी यह निर्णय कारगर साबित होगा. हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम करती रहेगी."