Loading...
अभी-अभी:

MP : कांग्रेस ने बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की , विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा तो बुधनी से राजकुमार पटेल होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

image

Oct 21, 2024

 MP Bye-Election: कांग्रेस ने बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जो भाजपा के रामकांत भार्गव और रामनिवास रावत के खिलाफ होंगे.  ये उपचुनाव 13 नवंबर को होने है. इसे लेकर भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी और अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशीयों के नाम सबसे सामने रख दिये है. बुधनी से कांग्रेस के तरफ से राजकुमार पटेल चुनावी मैदान में होंगे. बात करे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की यहां से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है. 

प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. रामकांत भार्गव को बुधनी से टिकट मिला है, जबकि भाजपा ने रामनिवास रावत को विजयपुर से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. 

क्यों हो रहे है उपचुनाव ? 

दोनों सीटें तब खाली हुईं जब पूर्व मुख्यमंत्री और बुधनी से पूर्व विधायक विधायक शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में उतरे और केंद्रीय कृषि मंत्री बन गए. लोकसभा का चुनाव उन्होने विदिशा से लड़ा और फिर जीत कर केंद्र में मंत्री बने. इस वजह से बुधनी में विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे है. 

विजयपुर की बात करे तो पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और विधानसभा सदस्यता दोनों से इस्तीफा दिया. बाद में, उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल में वन मंत्री का पद संभाला. उनके भाजपा ज्वॉइन करने के बाद और विधायक पद से इस्तीफा देने की वजय से यहां पर उपचुनाव होने जा रहे है. 

मतदान और नजीते कब ? 

बुधनी और विजयपुर में 13 नवंंबर को वोटिंग होनी है और इसके नतीजे 23 नवंबर को सबके सामने रहेंगे. 

Report By:
Devashish Upadhyay.