Loading...
अभी-अभी:

सौसर के ग्राम बोरगांव पहुचे सांसद नकुलनाथ, कमलनाथ सरकार की गिनवाई उपलब्धि

image

Feb 22, 2023

छिंदवाड़ा (सौसर. सौंसर के ग्राम बोरगांव में सांसद नकुलनाथ ने आमसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कमलनाथ सरकार की उपलब्धि गिनाई और कहा मुख्यमंत्री शिवराज केवल झूठी घोषणाएं करते हैं. वहीं  बीते दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा के अनावरण के लिए आये मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से कहा कहा था कि कमलनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बुलडोजर चलाया था..सांसद नकुलनाथ ने कहा कि शिवराज झूठ बोल रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं इसलिए सब नोटंकी कर रहे हैं.

*सांसद नकुलनाथ पहुचे सौसर के ग्राम बोरगांव*

*सभा को किया सम्बोधित*

*कमलनाथ सरकार की गिनवाई उपलब्धि*

*मुख्यमंत्री शिवराज पर लगाया झूठे घोषणाएं करने के आरोप*

*तो शिवराज ने कमलनाथ पर छत्रपति शिवाजी महाराज बुलडोजर से हटाने के आरोप को बताया झूठ*

*प्रतिमा लगाने के का आदेश स्वयं कमलनाथ सरकार ने लाया था कहा नकुल ने*

*वही विजय चौरे ने भी मुख्यमंत्री को लिया आड़े हाथ*

सौसर के ग्राम बोरगांव में जिले के सांसद नकुलनाथ पहुचे व आम सभा को सम्बोधित किया जिसमें कमलनाथ सरकार की उपलब्धि गिनवाई व कमलनाथ से सालों पुराना जनता का रिश्ता होने की बात कही तो मुख्यमंत्री शिवराज  को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे केवल झूठी घोषणाएं करते है...

वही बीते दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा के अनावरण के लिए आये मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से कहा कि कमलनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बुल्डोजर चलवाया था जबकि हम  गुंडे मवाली के घरों पर बुलडोजर चलाते है, तो इसके जवाब में नकुलनाथ ने कहा की शिवराज झूठ बोल रहे है, चुनाव आ रहे है इसलिए सब नाटक है. वही विजय चौरे ने कहा कि कमलनाथ सरकार में ही प्रतिमा भी लगी और प्रतिमा लगाने की परमिशन भी केवल भजपा राजनीति कर रही है.