Oct 24, 2024
मध्य प्रदेश सरकार ने दिपावली के पहले लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है, सीएम मोहन यादव ने रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आयोजित कार्यकम में ऐलान किया कि अब राज्य की वर्किंग वुमन को 5000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी.
सीएम ने रीवा में आयोजित Regional Industry Conclave में कहा कि हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे. हालांकि, अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि इस योजना को कब से लागू किया जाएगा.
रीवा में आयोजित हुआ रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव
मुख्यमंत्री ने रीवा में आयेजित हुए निवेश के महाकुंभ के दौरान कई महत्तवपूर्ण घोषणाएं की उन्होनें रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की बात कहीं, जिससे इंडस्ट्रीज़ को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, संजय दुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल स्तर का बनाने की योजना है, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिले, इसके अलावा, प्रदेश में हेल्थ टूरिज्म को बड़ावा देने के लिए कहा इस दौरान उन्होंने प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए भी बड़ी घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने ये ऐलान रीवा में आयोजित निवेश के महाकुंभ के दौरान किया. रीवा इंडस्ट्री कान्क्लेव में कई सारी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है. इस अवसर पर अलग-अलग कंपनियों और सरकार के विभिन्न विभागों के बीच MoU साइन भी हुए. सीएम यादव ने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश को देश के 'शीर्ष औद्योगिक केंद्र' के रूप में प्रतिष्ठित करने की कड़ी में यह आयोजिन मध्य प्रदेश में रोजगार को बड़ावा देगा.
31000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव
सरकार की पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट मिले हैं. इनमें प्रमुख हैं, डालमिया ग्रुप, पतंजलि ग्रुप, रिलायंस ग्रुप और अडानी ग्रुप, उन्होंने निवेश की बात कही है.