Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, भाजपा छोड़कर आए इन नेताओं को भी मिली जगह

Sep 27, 2020

भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें नौ उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आईं पारुल साहू और सतीश सिकरवार को भी सूची में जगह मिली है। 

https://twitter.com/INCMP/status/1310166023656611842

सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को मैदान में उतारा है। राकेश का मुकाबला मंत्री हरदीपसिंह डंग से होगा। सुवासरा को मुकाबला अब रोचक मना जा रहा है। राकेश पाटीदार पहले सिंधिया गुट के माने जाते थे, लेकिन सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा। माना जा रहा है कि राकेश पाटीदार हरदीपसिंह डंग को कड़ी टक्कर देंगे। कांग्रेस ने राकेश को मैदान में उतारकर पाटीदार वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है। अब देखना ये होगा कि सुवासरा की जनता किस पर मेहरबान है।