Sep 1, 2022
MP में मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं। कुछ दिन से हो रही गर्मी और उमस के बाद अब फिर मानसून ने अपनी दिशा बदल ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटों तक छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, धार और बड़वानी जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 24% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था पर बीच बीच में बौछार भी देखने को मिल रही थी।
इन जिलों में होगी बारिश
छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, धार और बड़वानी के अलावा शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग में बारिश की संभावना है। पिछले हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए थे। अभी फिलहाल बाढ़ के आसार थम गए हैं पर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बीते दिनों गर्मी ने सताया
MP में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का दौर शुरु हो गया था। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान बढ़ा था। राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों पर मिनिमम टेंपरेचर 31 था, वहीं मैक्सिमम टेंपरेचर 23 डिग्री था।
इन जिलों में ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में 24 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। इनमें गुना, विदिशा, राजगढ़, भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा शामिल हैं। इन जिलों में औसत से 60 फीसदी कम बारिश हुई। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, अशोक नगर, श्योपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में औसत से 20-60% अधिक बारिश हुई। वहीं झाबुआ, अलीजापुर, दतिया, रीवा और सीधी में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई।