Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने की विंध्य पार्टी की घोषणा

image

Apr 11, 2023

नारायण त्रिपाठी ने की विंध्य पार्टी की घोषणा
पीसी शर्मा ने नारायण त्रिपाठी को दिया समर्थन
पुराने लोगों को बीजेपी में नहीं मिल रहा महत्व
इसलिए लोग नया रास्ता ढूंढेंगे - पीसी शर्मा
सिंधिया के राहुल गांधी पर किए ट्वीट पर भी दिया जवाब

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के विंध्य विकास पार्टी बनाने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बयान सामने आया है ... पीसी शर्मा का कहना है की पुराने लोगों को बीजेपी में महत्व नहीं मिल रहा इसलिए लोग नया रास्ता तो ढूंढेंगे ही....एमपी में बीजेपी और कांग्रेस ही चलेंगे, वही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट पर पीसी शर्मा ....ने कहा की दस जनपथ पर जिस आदमी को सीधे जाने की छूट थी वह इस तरह का ट्वीट कर रहे हैं इससे नेताओ का चरित्र और पीएम मोदी से इनका डर दर्शाता है... मोदी और शाह जो लिख कर देते हैं.... यह वही बोलते हैं...साथी कांग्रेस के संविधान दिवस मनाने के सवाल पर पीसी  शर्मा ने कहा की कांग्रेस एससी एसटी ओबीसी की लड़ाई हमेशा लड़ती है आगे भी लड़ेगी -