Oct 6, 2020
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस किसान समस्या के साथ ही अब महिला के साथ हो रहे अपराधों को लेकर भी शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर चिंता प्रकट की है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है और तंज कसते हुए पूछा है कि अपने आप को मामा कहलवाने वाले जिम्मेदार अब कहां गायब हैं।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1313368197807042560
कमलनाथ ने बढ़ते महिला अपराधों पर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि 'प्रदेश में बहन-बेटियों पर अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन सामने आकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रही है? अब प्रदेश के रीवा और होशंगाबाद के पिपरिया में गैंगरेप की घटनाएं घटित हुई है। कहां है जिम्मेदार, कहां ग़ायब है खुद को बहन-बेटियों का मामा कहलवाने वाले? आखिर कब प्रदेश में बहन-बेटियां ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर सकेगी।'
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1313368242958688256








