Oct 16, 2021
सतीश पटेल । पवई में देवी भक्तों द्धारा बड़े धूमधाम व गाजेबाजे के साथ मातारानी का चल जुलूस निकाला जिसमें आधा सैंकड़ा दुर्गा प्रतिमाएं चल जुलूस में शामिल रही। जहां एक तरफ डीजे की धुन पर देवीभक्त झूमते नजर आए वहीं नृत्य कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया।
डीजे की धुन पर नाचे भक्त
बस स्टैण्ड दुर्गोत्सव समिति द्वारा बुलाये गये कलाकारों ने माँ दुर्गा व माँ काली के भेष में चल जुलूस के दौरान शानदार नृत्य प्रदर्शन किया जो पूरे जुलूस में आकर्षण का केंद्र रही।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें कि, मिलोनीगंज से शुरू हुआ जुलूस, बस स्टैण्ड, झण्डा बाजार होते हुए पतने नदी पहुंचा जहाँ देर रात्रि तक प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन की मौजूदगी में किया गया। जुलूस में एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव व थाना प्रभारी डीके सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।