Loading...
अभी-अभी:

गंदगी को नजर से बचाने के लिए लगाए नींबू-मिर्च, नालों की उतार रहे नजर

image

May 3, 2025

गंदगी का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के रतलाम में नालों की दशा और दिशा बेहद ही खराब है। यहाँ तक कि, हालात इतने खराब हो गए हैं कि शहर के नालों की गंदगी देखकर अब शहरवासी भी बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। नगर निगम लगातार शिकायत करने पर सफाई करवाने का दावा कर रहा है। लेकिन सफाई न होने की वजह से लोगों ने गंदगी से भरे नालों का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

नाले को लगाया काला टीका

नालों में जमा कचरे से परेशान लोगों ने विरोध जताने का एक अनोखा तरीका निकाला है। स्थानीय लोगों ने नोले की दीवार पर नींबू-मिर्च टांगकर काला टीका लगा दिया। यहां तक की वायरल वीडियो में एक युवक कह रहा है कि इस नाले को किसी की नजर ना लगे,क्यूंकि इसकी खूबसूरती देखने पूरे शहर से लोग यहां आ रहे हैं।

नगर निगम का दावा

नगर निगम ने शिकायत करने पर यह दावा किया है कि सफाई का काम लगातार चल रहा है। नाले पर नींबू-मिर्च लगा वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने लक्कड़ पीठा और तेजानगर इलाके में जेसीबी से नाले की सफाई करवाई।

Report By:
AANCHAL CHOUDHARY