Feb 2, 2019
अभिषेक शर्मा : पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम जरियाखेड़ा की पुलिया के नीचे निर्वस्त्र हालत में मिले युवक ने उधारी का कर्ज न लौटाना पड़े इसलिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने आज इस बात का पर्दाफाश कर दिया। मीडिया से बातचीत में युवक ने बताया कि उसका 23 तारीख को फसल बेचकर घर लौट रहा तो बदमाशो ने उसका अपहरण कर लिया। उस युवक के कथनों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की ओर जांच में सामने आया कि युवक ने उस दिन कोई फसल नही बेची।
पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और पुलिस ने श्यामविहारी से सख्ती से पूछताछ की जब सामने आया कि उसने गांव के ही युवक से उधार रुपए लिए जिन्हें चुका न पाने के कारण उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली।








