Loading...
अभी-अभी:

रायसेन: नवोदय विद्यालय से भागा छात्र चंद्रमोहन तीन दिन बाद मिला

image

Sep 11, 2025

रायसेन: नवोदय विद्यालय से भागा छात्र चंद्रमोहन तीन दिन बाद मिला

नसीम अली रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय से भागा 12 वर्षीय छात्र चंद्रमोहन अहिरवार तीन दिन बाद भोपाल के आनंद नगर में मिला। कक्षा 7 का यह छात्र स्कूल के सभी सीसीटीवी कैमरों से नजर बचाकर भाग निकला था। पुलिस और स्कूल स्टाफ ने लगातार तीन दिन तक उसकी तलाश की। आखिरकार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंद्रमोहन को आनंद नगर के हनुमान मंदिर के पास खोजा गया। उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

कैमरों से बचकर भागा था चंद्रमोहन

चंद्रमोहन अहिरवार, जो आनंद नगर में अपने परिवार के साथ रहता है, ने बताया कि पढ़ाई में उसका मन नहीं लग रहा था। इसलिए उसने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की नजर से बचते हुए भागने की योजना बनाई। वह नवोदय विद्यालय से भागकर तीसरे दिन अपने घर के पास आनंद नगर पहुंचा। इस दौरान उसने किसी से संपर्क नहीं किया, जिससे उसकी तलाश में पुलिस और स्कूल स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस और स्कूल की सघन तलाश

चंद्रमोहन के लापता होने के बाद बाड़ी पुलिस ने दो टीमें गठित कीं और स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर लगभग 20 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस को आनंद नगर में उसका सुराग मिला। आनंद नगर पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर में चंद्रमोहन को ढूंढ निकाला गया। स्कूल स्टाफ ने पुलिस की मौजूदगी में उसे परिजनों को सौंप दिया।

Report By:
Monika