Loading...
अभी-अभी:

रिजर्व बैंक के पास आए दो लाख के नकली नोट

image

Dec 2, 2016

भोपाल। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया भोपाल के पास पिछले पांच महीनों में करीब दो लाख रुपए के 500 और 1000 रुपए के नकली नोट जमा हुए हैं। रिजर्व बैंक ने इन नकली नोटों को जमा करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एमपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बैंक की तरफ से पुलिस रिपोर्ट लिखवाने वाले रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के अधिकारी आरआर मेहरा ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया में जमा कराए गए नोटों में यह 500 और 1000 रुपए के नकली नोट एक मई 2016 से 30 सितंबर 2016 के बीच में निकले हैं। इस संबंध में अब पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
एमपी नगर थाने के सब—इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने बताया कि रिजर्व बैंक के अधिकारी आरआर मीणा ने कल गुरुवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 489 ए के तहत मामला दर्ज कराया है। सब—इंस्पेक्टर मीणा का कहना है कि मामला दर्ज कराने के बाद रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया भोपाल द्वारा नकली 1 लाख 97 हजार रुपए को देवास नोट प्रेस भेजा जाएगा।