Loading...
अभी-अभी:

सागर: बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के चार किशोरों की दर्दनाक मौत

image

Nov 23, 2025

सागर: बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के चार किशोरों की दर्दनाक मौत

आशु दुबे  सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रहली-देवरी मार्ग पर अनंतपुरा गांव के पास सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक यात्री बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक अनंतपुरा गांव के एक ही परिवार के थे।

भैंस तलाशते निकले थे घर से

मृतक किशोर सुबह-सुबह घर की गुम हुई भैंस को तलाशने के लिए पास के बरखेरा गांव जा रहे थे। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। इनमें 17 वर्षीय उमेश पाल, 16 वर्षीय कृसु पाल, 15 वर्षीय शिवम पाल और 16 वर्षीय सत्यम पाल शामिल थे।

सिमरिया-दमोह बस से हुई टक्कर

हादसा तब हुआ जब सिमरिया से दमोह जा रही यात्री बस (नंबर CG-18 M 3199) और उनकी बाइक आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों किशोर हवा में उछलकर सड़क किनारे रखे पत्थरों से जा टकराए।

संकरी सड़क बनी हादसे की बड़ी वजह

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे खेत मालिकों ने खखरी बनाने के लिए बड़े-बड़े पत्थर रखे थे, जिससे सड़क बेहद संकरी हो गई थी। इसी वजह से बस चालक बाइक को बचा नहीं पाया।

गांव में छाया मातम

एक ही परिवार के चार नौजवानों की मौत से अनंतपुरा गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बदहवास हैं। सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Report By:
Monika