Apr 5, 2023
बायसन का शिकार करने की कोशिश करता बाघ
बाघ ने बायसन के लिए लगाई दौड़
जंगल की तरफ तेजी से निकला बायसन
बायसन को नहीं पकड़ पाया बाघ
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मडई में टाइगर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... जिसमें टाइगर जंगल में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है... उसे अचानक एक बायसन दिखाई देता है... और वह बायसन का शिकार करने की कोशिश करता है... पहले टाइगर उसे धीरे-धीरे उसके पास जाता है... और उस पर हमला करता है तभी बायसन तेजी से भागता हुआ जंगल में चला जाता है... बाघ उसका लगातार पीछा करता है लेकिन बायसन को नहीं पकड़ पाता है... बायसन टाइगर से ज्यादा तेज भाग कर उसके सामने से ओझल हो जाता है... और टाइगर हारकर वहीं पर बैठ जाता है... इस समय टाइगर रिजर्व में आसानी से बाद दिख रहे हैं... पर्यटक काफी संख्या में सतपुरा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं...
सतपुडा टाइगर रिजर्व मडई में टाइगर का एक नया वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है जिसमें टाइगर जंगल में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है उसे अचानक एक बायसन दिखाई देता है और वह बायसन का शिकार करने की कोशिश करता है पहले टाइगर उसे धीरे-धीरे उसके पास जाता है और उस पर हमला करता है तभी बायसन तेजी से भागता हुआ जंगल में चला जाता है बाघ उसका लगातार पीछा करता है लेकिन बायसन को नहीं पकड़ पाता है बायसन टाइगर से ज्यादा तेज भाग कर उसके सामने से ओझल हो जाता है और टाइगर हार निराश कर वहीं पर बैठ जाता है। इस समय सत्व टाइगर रिजर्व में आसानी से बाद दिख रहे हैं पर्यटक काफी संख्या में सतपुरा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं।