Dec 7, 2025
दमोह से तीन नाबालिग सहेलियाँ रहस्यमयी तरीके से गायब: स्कूल जाने के नाम पर घर से निकलीं, फिर नहीं लौटीं
विकास अग्रवाल दमोह : दमोह जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सरदार पटेल स्कूल की नौवीं कक्षा की तीन नाबालिग छात्राएं घर से स्कूल के लिए निकलीं लेकिन विद्यालय नहीं पहुंचीं। तीनों गहरी सहेलियां हैं और अलग-अलग इलाकों न्यू दमोह, धरमपुरा व समन्ना गांव की रहने वाली हैं। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्कूल न पहुंचने पर खुला राज
शनिवार सुबह तीनों घर से समय पर निकली थीं। जब स्कूल में हाजिरी नहीं लगी तो शिक्षकों ने परिजनों से संपर्क किया। पहले लगा कि शायद एक-दूसरे के घर रुक गई होंगी, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
रेलवे स्टेशन के CCTV खंगाले
पुलिस को आशंका है कि तीनों ट्रेन से कहीं चली गई होंगी। देर रात तक दमोह रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। आसपास के बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर भी टीमें तलाश कर रही हैं।
पुलिस ने शुरू की व्यापक छानबीन
सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि तीनों नाबालिग सहेलियां एक साथ लापता हुई हैं। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी संभावित ठिकानों पर टीमें भेजी गई हैं और जल्द पता लगाने का प्रयास जारी है।
परिजनों में दहशत का माहौल
घरों में मातम सा पसरा है। परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं और थाने के चक्कर काट रहे हैं। मोहल्ले में भी चिंता की लहर है। लोग तीनों के सकुशल मिलने की दुआएं मांग रहे हैं।







