Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में रफ्तार का कहर—रॉन्ग साइड से आ रही स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की मौके पर जान गई

image

Dec 6, 2025

उज्जैन में रफ्तार का कहर—रॉन्ग साइड से आ रही स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की मौके पर जान गई

मंयक गुर्जर उज्जैन। नरवर से देवास के एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दो घनिष्ठ मित्रों की जिंदगी रातोंरात खत्म हो गई। रॉन्ग साइड से ब्रिज पर चढ़ते समय उनकी महिंद्रा स्कॉर्पियो सामने से आ रहे आईसर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इकलौता बेटा था विशाल, तीन महीने बाद थी शादी

मृतकों में एक 26 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र डॉ. ईश्वर सिंह सिसोदिया उज्जैन के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि विशाल परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी शादी महज तीन महीने बाद होने वाली थी। वह उज्जैन में पढ़ाई के साथ-साथ अपना बिजनेस भी संभाल रहा था। दूसरा युवक संदीप कसलाना (असलाना) गांव का निवासी था। वह शादीशुदा था और उसकी एक नन्ही बेटी है।

साथियों ने रोका, लेकिन नहीं माने

दोनों युवक 40-50 दोस्तों के साथ देवास में शादी में गए थे। लौटते समय स्थानीय लोगों और साथियों ने रात में रॉन्ग साइड से चलने से मना किया, लेकिन दोनों ने कहा कि उज्जैन बहुत पास है, जल्दी पहुँच जाएंगे। यही जल्दबाजी उनकी जान ले गई।

ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया।

Report By:
Monika