Sep 8, 2025
शिप्रा नदी हादसा: एसआई मदनलाल का शव बरामद, कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश तेज
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के तेज बहाव में शनिवार रात गिरी कार से जुड़े दर्दनाक हादसे में अब तक दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीसरी की खोजबीन जारी है।
उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित शिप्रा नदी के पुराने पुल पर शनिवार रात करीब नौ बजे एक कार अनियंत्रित होकर नदी में उतर गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे। ये सभी एक 14 वर्षीय लापता लड़की के मामले की जांच के सिलसिले में चिंतामन क्षेत्र की ओर जा रहे थे। कार में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निमामा और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल सवार थे, जो संभवतः वाहन चला रही थीं। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं। रविवार सुबह पहले थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ, उसके बाद सोमवार को दिनभर चले सर्च के दौरान एसआई मदनलाल निमामा का शव 12 किलोमीटर दूर सुलियाखेड़ी के पास मिला। इस दौरान नदी से कार का बंपर भी प्राप्त हुआ, लेकिन पूरी गाड़ी अभी तक नहीं मिली। कॉन्स्टेबल आरती पाल का अभी कोई सुराग नहीं लगा है, और उनकी तलाश के लिए ड्रोन व बोट का इस्तेमाल हो रहा है। नदी का बढ़ता जलस्तर, गहराई और मिट्टी का तेज बहाव रेस्क्यू कार्यकर्ताओं के लिए प्रमुख बाधा साबित हो रहा है, जिससे ऑपरेशन में देरी हो रही है। यह घटना पुल की जर्जर स्थिति और रेलिंग की कमी को उजागर करती है, जिस पर अब प्रशासन का ध्यान केंद्रित है। पुलिस महकमे में शोक की लहर है, और परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया गया है।