Aug 3, 2022
उत्तराखंड वीपीडीओ भर्ती घोटाले में अब तक काशीपुर से नैनीताल कोर्ट के कई कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों की मानें तो जिले से अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। माना जा रहा है कि UKSSSC पेपर लीक मामले में STF जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में बीते रविवार तक ऊधमसिंह नगर जिले से चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें सितारगंज कोर्ट से जूनियर असिस्टेंट मनोज जोशी, किच्छा शहर के एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक गौरव नेगी, काशीपुर एएसपी गनर अमरीश कुमार और दीपक शर्मा के नाम शामिल हैं। दो आरोपियों अमरीश और दीपक से पूछताछ के बाद काशीपुर के जसपुर खुर्द इलाके के रहने वाले महेंद्र सिंह चौहान का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद नैनीताल सीजेएम कोर्ट के जूनियर असिस्टेंट महेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महेंद्र घोटाले में गिरफ्तार होने वाला 12वां आरोपी है। मामले में अब तक काशीपुर से तीन गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
अभ्यर्थियों से वसूले 15 लाख रुपए
महेंद्र ने पूछताछ के दौरान अमरीश और दीपक के साथ मिलकर पेपर लीक की बात कबूल कर ली है। महेंद्र ने बताया कि पेपर लीक कराने के लिए इन लोगों ने अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये की रकम मांगी थी। रिपोर्ट्स की माने तो काशीपुर, जसपुर और यूपी के 15 से 20 युवकों को यह पेपर बांटे गए थे। जिनकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जिन भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उन्हीं के बयानों के आधार पर बाकी लोगों को की गिरफ्तारी की जा रही है।








