Loading...
अभी-अभी:

केमिकल डालकर शिक्षिका की हत्या

image

Jul 3, 2017

यूपी/बुलंदशहर : 55 वर्षीय शिक्षिका की घर में केमिकल से जला कर हत्या कर दी गयी हैं। अज्ञात बदमाश घर का ताला बाहर से लगा कर फरार हो गये हैं। शिक्षिका कुसुम सिरोही जिला मुख्यालय स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। पुत्र नोएडा में किसी प्राइवेट में नौकरी करता हैं। नौकरानी ने दो दिन घर का ताला बंद देखा तो उसने बेटे को सूचना दी। पुत्र ने जब मां को फोन लगाया और फोन नहीं उठा तो अन्य रिश्तेदारों को फोन लगाकर मां का हाल चाल पूछने का प्रयास किया। मृतक शिक्षिका के अन्य साथी से भी पुछा तो कुछ जानकारी नहीं मिली। कुसुम सिरोही को शनिवार को कॉलेज जाना था लेकिन वह नहीं गयी। पुलिस को जानकारी दी गयी। घर का ताला तोड़ा तो माँ का शव जला मिला। लेकिन ये सब किसने, क्यों और कब किया किसी को जानकारी नही। लेकिन पुलिस दावा कर रही हैं कि जल्द ही हत्या का राज को खोल देगी और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।