Loading...

दो दिन तक भारत में फंसे रहने के बाद ट्रूडो के विमान ने भरी उड़ान, रवाना हुए कनाडा पीएम

image

Sep 12, 2023

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मंगलवार दोपहर को रवाना हो गए.... जस्टिन ट्रूडो 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई G-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए थे... और उन्हें रविवार को कनाडा के लिए रवाना होना था... लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी... जिसके कारण उन्हें दो दिन तक दिल्ली में रुकना पड़ा.... जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जस्टिन ट्रूडो रविवार को स्वदेश रवाना होने वाले थे लेकिन उड़ान भरने से पहले . विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई थी.... इसके बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने विमान एयरबस CFC001 को उड़ान भरने से रोक दिया था...  इसके बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान CFC00 2 आ रहा है... लेकिन बैकअप विमान नहीं आया और वे विमान के ठीक होने के बाद उसी से दोपहर 1 बजे रवाना हुए....