Loading...
अभी-अभी:

रूस में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

image

May 7, 2020

रूस के पीएम के बाद अब वहां की संस्कृति मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। ओल्गा ल्युबिमोवा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद रूस के सियासी खेमे में हड़कंप मच गया है, क्योंकि इससे पहले पीएम मिखाइल मिशुस्तीन और निर्माण मंत्री व्लादिमीर याकुशेव भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

संक्रमण की चपेट में आने से सरकार की चिंता बढ़ी
रूस में एक के बाद एक मंत्रियों के संक्रमण की चपेट में आने से सरकार की चिंता बढ़ गई हैं। संस्कृति मंत्री की प्रवक्ता अन्ना उसाच्योवा ने जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद, ओल्गा ल्युबिमोवा घर से दूर रहकर काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि ल्युबिमोवा में प्रारंभिक लक्षण हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल में एडमिट नहीं किया गया है। वह पहले की तरह ही कामकाज संभाल रही हैं।
 
ओल्गा को सबसे कम आयु की महिला मंत्री होने का गौरव 
पूर्व पत्रकार और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता 39 साल की ओल्गा ल्युबिमोवा को जनवरी में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। उन्हें सबसे कम आयु की महिला मंत्री होने का गौरव प्राप्त है। उन्हें विवादास्पद नेता ब्लाद्मिर मेडिंस्की (Vladimir Medinsky) के स्थान पर कैबिनेट में शामिल किया गया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को लॉकडाउन से बाहर निकलने के रणनीति पर मंथन करने के लिए आयोजित बैठक में बताया कि पीएम मिशुस्तीन अब स्वस्थ हो रहे हैं और वे लगातार उनके संपर्क में हैं।