Oct 22, 2023
राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधीकरण (National Highways Authority of India) एनएजएआई ने शनिवार को आईएसबीटी के पास अतिक्रमण किया हुआ समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल का हिस्सा तोड़ दिया है. करीब 7 मीटर के हिस्से को मुक्त कराया गया. जेसीबी की मदद से अतिक्रमण का हिस्सा तोड़ा गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
भारी संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंजकर जमकर हंगामा किया. पुलिस बल देर रात तक हंगामे को शांत कराने में जुटी रही. आपको बता दें कि आईएसबीटी के पास इस धार्मिक स्थल को अतिक्रमण कर बनाया गया था.
आपको बता दें कि, इस संबंध में पहले भी चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन यहां के सात मीटर के हिस्से को मुक्त नहीं किया गया था. जिसके चलते एनएजएआई की टीम पुलिस के साथ जेसीबी लेकर पहुंची, और करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद धार्मिक स्थल का अतिक्रमण किए गए हिस्से को मुक्त कराया गया.








