Loading...
अभी-अभी:

पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में आईएमसीटी भेजेगी केन्द्र सरकार

image

Apr 20, 2020

कोलकाता: कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इस मिलकर इस महामारी से निपटने की कोशिश में लगी हैं। हालांकि देश में इस महामारी के संकट के बीच राजनीति भी खूब हो रही है। केंद्र की सरकार ने पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) भेजने का निर्णय लिया है। ये टीमें राज्यों में कोरोना के जमीनी हालात का पता लगाएंगी और लॉकडाउन उल्लंघन की शिकायतें भी सुनेंगी इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देंगी।

फैसले का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया विरोध

उधर, केंद्र के इस फैसले का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध किया है। केंद्र के फैसले पर ममता बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि इन टीमों को राज्य में भेजे जाने का स्पष्ट कारण बताए केंद्र सरकार। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार के सहयोग और सुझावों का स्वागत करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल समेत कुछ अन्य राज्यों में आईएमसीटी को भेजने का जो निर्णय लिया है, उसका उद्देश्य समझ से परे है।