Oct 15, 2021
पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का आज 90वां जन्मदिन है। वे लाखों युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा है। वे आज भी सभी के दिलों में जीवित हैं।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. कलाम ने भारत को मजबूत, समृद्ध तथा सक्षम बनाने में अपनी जिंदगी समर्पित कर दी, भारतवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे।
मछुआरे परिवार में जन्मे APJ अब्दुल कलाम
डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम है। कलाम अपने परिवार में बहुत लाड़ले थे, किन्तु उनका परिवार छोटी-बड़ी कठिनाइयों से हमेशा ही जूझता रहता था। उन्हें बचपन में ही अपनी जिम्मेदारियों का पता चल गया था। उस समय उनके घर में बिजली नहीं हुआ करती थी तथा वह केरोसिन तेल का दीपक जलाकर अध्ययन किया करते थे।
वही कलाम मदरसे में पढ़ने के पश्चात् प्रातः रामेश्वरम के रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर जाकर समाचार पत्र एकत्र करते थे। वहां से अखबार लेने के पश्चात् शहर की सड़कों पर दौड़-दौड़कर उन्हें बांटते थे। बचपन में ही आत्मनिर्भर बनने की ओर उनका यह पहला कदम था।कलाम जब सिर्फ 19 साल के थे, तब द्वितीय विश्व युद्ध की विभीषिका को भी महसूस किया। युद्ध की आग रामेश्वरम के द्वार तक पहुंच गई थी। इन हालातों में भोजन समेत सभी जरुरी वस्तुओं का अभाव हो गया था। कलाम एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में आए, तो इसके पीछे उनके 5वीं कक्षा के शिक्षक सुब्रह्मण्यम अय्यर की प्रेरणा अवश्य थी।