Jul 17, 2024
- सरकारी बंगले खाली न करने वालों को नोटिस जारी होना शुरु
- नियम के मुताबिक, लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होता है
200 से ज्यादा पूर्व सांसदों को लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले खाली करने होंगे. अभी ऐसे कई पूर्व सांसद है जिन्होने अब तक बंगले खाली नहीं किये है. सूत्रों के मुताबिक, स्मृति ईरानी समेत चार से ज्यादा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जिन सांसदों ने ये बंगले खाली नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया है.
नियमों के मुताबिक पूर्व सांसदों को लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर अपना सरकारी बंगला खाली करना होता है. यदि पूर्व सांसद सरकारी बंगले खाली नहीं करते हैं तो अधिकारियों की एक टीम भेजकर इन बंगलों को जबरन खाली कराया जाता है. गौरतलब है कि लोकसभा सचिवालय सांसदों को आवास उपलब्ध कराता है. जबकि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय केंद्रीय मंत्रियों को लुटियंस दिल्ली में बंगले आवंटित करता है.