Jun 26, 2024
Naveen Patnaik Withdraws Supports to BJP - लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिले बिना भी बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए कई कोशिशें कर रही है. लोकसभा चुनाव में झटके के बाद राज्यसभा से भी समर्थन छिन गया है. 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा से कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में अहम भूमिका निभाने वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपी-एनडीए को समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया है.ओडिशा में कई सालों बाद बीजेपी के हाथों सत्ता गंवाने वाले बीजेडी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्यसभा में केंद्र सरकार का विरोध करेगी. 245 सांसदों वाली राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए 123 सांसदों का समर्थन जरूरी है. राज्यसभा में फिलहाल एनडीए के 106 सांसद हैं. दस सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से छह पर बीजेपी जीत सकती है. फिर भी उसके सांसदों की संख्या 112 तक ही पहुंच सकती है.राज्यसभा में बीजेडी के 9 और वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसद हैं। 10 खाली सीटों के अलावा 5 सीटें ऐसी हैं जिन पर सांसदों को मनोनीत किया जाना है.