Dec 24, 2023
इलाज के दौरान एसएसपी की जान चली गयी
सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया
Jammu Kashmir Encounter News | जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए बारामूला के जेंटमुल्ला, शिरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह कृत्य तब किया गया जब वह मस्जिद में अज़ान दे रहा था और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी दौरान वह घायल हो गए जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई
इस आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट किया और लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी.
राजौरी में भी आतंकी हमला हुआ
बता दें कि गुरुवार रात राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था. जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और 3 घायल हो गए.