Loading...
अभी-अभी:

ROORKEE: फौक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ीयां भी नहीं पा सकीं काबू

image

Oct 17, 2023

रुड़की के भगवानपुर औघोगिक क्षेत्र में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक फौक्टरी में आग लग गई. आग लगने से लोगों में जमकर अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि, फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया है, जिसके चलते आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है. आग लगने के कारण अभी तक करोड़ों का नुक्सान हो गया है. फैक्टरी में मटेरियल पैकिंग समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 2 बजे फैक्टरी में आग लगी थी. जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. फैक्ट्री मैनेजर ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस सहित आस पास के 13 इलाकों की फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन अब-तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.