Sep 8, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं. गुरुवार 07 सितंबर को राहुल गांधी ने ब्रसेल्स, बेल्जियम में यूरोपीय संसद में एमईपी की एक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा की.
रूस और भारत के अच्छे हैं संबंध
राहुल गांधी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि विपक्ष इस संघर्ष पर भारत की वर्तमान स्थिति से सहमत होगा. रूस और भारत के संबंध अच्छे हैं, मुझे नहीं लगता कि इसमें सरकार के प्रस्ताव को लेकर विपक्ष का कोई अलग रुख होगा.'
मोदी सरकार के फैसले का समर्थन
जी-20 शिखर सम्मेलन पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, यह बहुत अच्छी बात है कि, भारत जी-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. हां, भारत में कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें हम उठाते हैं
मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कहा
जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस राहुल गांधी कहा कि, 'इसमें विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने विपक्षी नेता को आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय भारत के 60 प्रतिशत आबादी के नेता के महत्व दर्शाता है. इसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए. यह सोचना जरूरी है कि, उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी. इसके पीछे किस प्रकार की सोच है.'