Dec 25, 2023
उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट की स्थापना के बाद सबसे पहले शिवसेना ने एक करोड़ रुपये का दान दिया था। दान
उन्होंने कहा कि रामलला किसी की निजी संपत्ति नहीं हैं. अयोध्या की जमीन बीजेपी के नाम नहीं है
राम मंदिर को लेकर संजय राउत शिव सेना सांसद संजय राउत ने राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार रामलला के नाम पर वोट मांग रही है. रामलला देश की पहचान हैं, बीजेपी उनका अपहरण करना चाहती है. राउत ने दावा किया कि ट्रस्ट की स्थापना के बाद सबसे पहले 1 करोड़ रुपये का दान देने वाली शिवसेना पहली पार्टी थी.
बीजेपी को चेतावनी!
उन्होंने कहा कि रामलला किसी की निजी संपत्ति नहीं हैं. अयोध्या की जमीन बीजेपी के नाम नहीं है. यह रामलला के नाम पर है. इसलिए इसे लेकर राजनीति बचनी चाहिए. संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों पर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष मुक्त संसद बनाना चाहती है. पीएम मोदी इस काम में जुटे हुए हैं. चुनाव में जाते हैं, सीएम बनाते हैं, शपथ ग्रहण में जाते हैं, त्योहार मनाते हैं। वहीं हमारा दुश्मन, देश का दुश्मन कश्मीर में हमारे जवानों पर हमले की साजिश रच रहा है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. लोग संसद में घुस जाते हैं, उधर आतंकवादी कश्मीर में घुस जाते हैं. हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं लेकिन पीएम मोदी इससे अंजान बने हुए हैं. वह तो बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।'
जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार सो रही है...
राउत ने कहा कि पुंछ में हुआ हमला एक तरह से पुलवामा हमले जैसा ही है. पुलवामा में भी यही हुआ. सरकार सो रही थी और आज भी सरकार सो रही है. सरकार 370 हटने का जश्न मना रही है. जब अनुच्छेद 370 हटाया गया तो हमने इसका समर्थन किया, लेकिन सैनिकों की सुरक्षा का क्या हुआ? बिना लड़े शहीद हो जाओ. यही तो चल रहा है. क्या आप दोबारा राजनीति करना चाहते हैं? तो क्या आप पुलवामा की तरह 2024 में इस मुद्दे पर फिर से वोट चाहते हैं?