Loading...

'साक्षी ने संन्यास ले लिया है, मैंने भी ले लिया है, मामला खत्म', बृजभूषण सिंह का बयान

image

Dec 24, 2023

बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम सवालों के जवाब दिये. केंद्रीय खेल मंत्रालय के फैसले के बाद नवनियुक्त चेयरमैन संजय सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में बृजभूषण सिंह ने कहा कि इस मामले में पहले दिन से ही राजनीति हो रही है. संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं राजपूत हूं. हम दोनों अच्छे दोस्त हैं.

'साक्षी ने संन्यास लिया, मैंने भी लिया'

यौन शोषण के आरोप पर बृजभूषण ने कहा, ''मान लीजिए 11 महीने से कह रहे हैं कि मामला कोर्ट में है. इस पर हम कुछ नहीं कहेंगे. जिसमें लगातार राजनीति होती रहती है. उनमें से कुछ कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल थे। हम अपना ख्याल रख रहे हैं. साक्षी ने भी संन्यास ले लिया, हमने भी संन्यास ले लिया, बस... मुझे बहुत काम करना है।' मैं अपना काम करूंगा और अपना चुनाव देखूंगा।

गोंडा में कुश्ती चैंपियनशिप कराने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'सभी फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़े कर दिए हैं कि हम इसे नहीं करा सकते. 15-20 साल के बच्चों का भविष्य खराब न हो इसलिए यह टूर्नामेंट नंदनीनगर में कराने का निर्णय लिया गया। चार दिवसीय टूर्नामेंट होना था. देश की 25 में से 25 फेडरेशनों ने हाथ खड़े कर दिए और टूर्नामेंट 31 दिसंबर तक होना था। नंदिनीनगर में हमारा सारा बुनियादी ढांचा मौजूद है। इस मुद्दे पर सभी फेडरेशन सहमत थे.'

बता दें कि नए कुश्ती महासंघ ने हाल ही में गोंडा में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा की थी। खेल मंत्रालय ने बताया कि ये फैसला WFI के संविधान के प्रावधानों का पालन किए बिना लिया गया है.

'वर्ष 12 कुश्ती के लिए किया गया कार्य मूल्यांकन का विषय है'

उन्होंने कहा, मेरे काम का मूल्यांकन इस बात से होगा कि मैंने 12 साल में कैसा काम किया है. मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. अब ये चुने हुए लोग अपना फैसला लेंगे. मुझे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है. अब जो नई फेडरेशन आएगी वह तय करेगी कि उसे कोर्ट जाना है या सरकार से बात करनी है.

मैं अब भी सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इस टूर्नामेंट को अपनी निगरानी में ले. वह हमारे नेता हैं और हम उनसे मिलते रहेंगे लेकिन इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है. मुझे लगता है कि इस पोस्टर से अहंकार की बू आ रही है, इसलिए पोस्टर हटा दिया गया है. चुनाव आ रहे हैं, मैं उनसे कभी भी मिल सकता हूं.'

'संजय सिंह से बस अच्छी दोस्ती'

मैंने आपको बताया था कि 21 दिसंबर को मैंने कुश्ती से अपना रिश्ता तोड़ दिया है.' नई संस्था का चुनाव सरकार के आदेश से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकतांत्रिक तरीके से किया गया है. अब यह नई संस्था को तय करना है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। मैं चाहूंगा कि नये पदाधिकारी अपना पद निर्वाचित करें. संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं क्षत्रिय हूं. हम सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.

'मैं केसरगंज से चुनाव लड़ना चाहता हूं, बाकी फैसला पार्टी करेगी'

चुनाव लड़ने को लेकर बृजभूषण ने कहा, मैं पहले ही बलरामपुर, गोंडा और कैसरगंज से चुनाव जीत चुका हूं. मेरा घर केसरगंज में है. जहां तक ​​मेरी इच्छा की बात है तो मैं अपने घर से ही चुनाव लड़ना चाहूंगा. बाकी पार्टी तय करेगी.

बता दें कि हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने जीत हासिल की थी और पूर्व पहलवान अनिता श्योराण हार गई थीं. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने और ओलंपिक पुरस्कार विजेता बजरंग पुनिया ने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की घोषणा की. इस बीच खेल मंत्रालय ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कुश्ती महासंघ और उसके नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित कर दिया है