Nov 14, 2023
उत्तरप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई अब हिंदी में कराई जाएगी। बता दें कि, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने से सभी मेडिकल कॉलेजों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में हमारी मातृभाषा को काफी बढ़ावा मिलेगा और ऐसे विद्यार्थी जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और अंग्रेजी भाषा में कमजोर हैं उन्हें बड़ी राहत मिलेगी
MBBS कोर्स की हिंदी में भी किताबें उपलब्ध हैं, लेकिन लगभग सभी मेडिकल कॉलेज MBBS की पढ़ाई अंग्रेजी में ही कराते हैं, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र जो कू अंग्रेजी में कमजोर हैं वे पाठ्यक्रम को सही ढंग से समझ नहीं पाते हैं और परीक्षा में फेल हो जाते हैं. लेकिन अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए जाने के बाद मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों को हिंदी में पढ़ाई करानी होगी।
सभी मेडिकल कॉलेज MBBS कोर्स की हिंदी भाषा में किताबें विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। पुस्तकालय में भी पर्याप्त किताबें हिंदी में उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े