Sep 26, 2020
बीजेपी नेता उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उमा भारती ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। कोरोना की जानकारी मिलने पर उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में खुद को क्वारंटाइन किया है। बता दें कि उमा भारती पिछले कई दिनों से पहाड़ों की यात्रा कर रही हैं।
https://twitter.com/umasribharti/status/1309935651664478209
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है फिर भी मै अभी क़ोरोना पॉज़िटिव निकली हूं।
https://twitter.com/umasribharti/status/1309935653543538688
https://twitter.com/umasribharti/status/1309935657452597248








