Nov 20, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं. पुलिस ने टनल के अंदर फंसे मजदूरों से पाइप के जरिए उनके परिजनों से बातचीत भी करवाई.
इस बीच निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में मलबे को भेदकर श्रमिकों तक पहुंचने का रास्ता बनाने के कार्य में फिर रुकावट आई है. जिसके चलते पिछले छह दिन से सुरंग में फंसे उन 41 श्रमिकों का इंतजार और बढ़ गया है, जो बाहर निकाले जाने का इंतेजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल सुरंग में ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है. बता दें कि इंदौर से एक और भारी एवं शक्तिशाली ऑगर मशीन के आने का इंतजार किया जा रहा है. यह मशीन देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है, जहां से इसे ट्रक के जरिए सिलक्यारा लाया जा रहा है. इससे पहले, सुरंग में मलबे को भेदने के लिए दिल्ली से एक अमेरिकी ऑगर मशीन लाई गई थी, जिसने शुक्रवार दोपहर तक 22 मीटर तक ड्रिलिंग कर चार पाइप डाल दिए थे. हालांकि, बाद में ड्रिलिंग का काम रुक गया.
UPDATE: सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए जगह तय कर ली गई है. 1.2 मीटर डायामीटर की ड्रिल होगी. जिसका सेटअप अगले 24 घंटों में होने की संभावना है. अब दो से तीन दिन में ड्रिल पूरी हो सकेगी. सिलक्याका टनल में ड्रिलिंग का काम दोबारा चल रहा है. पांचवे पाइप को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस तरह 30 मीटर तक ड्रिल हो जाएगी. टनल के ऊपर सड़क बनाने का काम जारी है. सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए 1200 मीटर अस्थाई सड़क बनाई जानी है. कल रविवार शाम तक 900 मीटर सड़क बना ली गई थी. अवशेष कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग व बीआरओ के श्रमिक रवाना हो गेए हैं