Nov 15, 2023
Uttarakhand Tunnel Accident Live: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए LANDSLIDE के संबंध में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. बैठक के दौरान सीएम धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों में टनल में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए ग्राउंड जीरों पर अन्य सभी आवश्यक मशीनें भी पहुंचाने के निर्देश दिए.
सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं. पुलिस ने टनल के अंदर फंसे मजदूरों से पाइप के जरिए उनके परिजनों से बातचीत भी करवाई.
वहीं पाइप की मदद से एक छोटी सुरंग बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्राउंड जीरों पर सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. उनके लिए प्लेटफॉर्म भी बनाया जा रहा है. उसके बाद छोटी सुरंग बनाने का निर्माण भी शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं. और उनके लिए सुरंग के अंदर खाना-पानी पहुंचाया गया.