Loading...
अभी-अभी:

हम साथ लड़ेगें और सरकार बनाएंगें, बैठक के बाद बोले सचिन पायलट

image

Jul 6, 2023

हम साथ लड़ेगें और सरकार बनाएंगें, बैठक के बाद बोले सचिन पायलट


इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज बैठक की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत कई नेता शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने बैठक के दौरान कहा कि हम सबका एक ग्रुप है, वो है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ग्रुप. वहीं, शीर्ष नेताओं ने गहलोत सरकार की तारीफ की, लेकिन दलित उत्पीड़न के मामले में सख्त कार्रवाई की भी बात कही. प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं ने कहा कि आलाकमान जो भी फैसला लेगा, वह मंजूर होगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि खड़गे के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाएगी और लोगों के बेहतर भविष्य के लिए काम करती रहेगी।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बैठक में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है. आज सभी नेताओं ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उम्मीदवारों का चयन उनकी जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी.