Oct 11, 2021
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की कायराना हरकतें जारी है। आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच सोमवार को एक और बुरी खबर आई। जम्मू के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में आर्मी के चार जवान और एक JCO वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।
एनकाउंटर के दौरान 5 जवान शहीद
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान पांचों जवान बुरी तरह जख्मी हो गए थे और बाद में वो शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि पुंछ जिले के चमरेर जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के माध्यम से आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां अभियान चलाया। आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यहां एनकाउंटर जारी है।
जंगल में आतंकी छिपे होने की आशंका
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर लिया है और आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ के दौरान ही आर्मी के चार जवान और एक JCO बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, मगर जवानों को बचाया नहीं जा सका।