Loading...
अभी-अभी:

कवि कुमार विश्वास के खिलाफ वारंट जारी, साल 2014 चुनाव से जुड़ा है मामला

image

Sep 11, 2021

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट ने कवि कुमार विश्वास के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में 20 अप्रैल 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कवि कुमार विश्वास पर सड़क जाम करने, उपद्रव और आचार संहिता उल्लंघन को लेकर आरोप लगे थे। इसके खिलाफ वहां के अपर मुख्य अधिकारी जग प्रसाद मौर्य ने कोतवाली में तहरीर दी थी।

इसके बाद कवि कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बब्लू तिवारी और अजय सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सुनवाई के लिए कोर्ट ने कुमार विश्वास को तलब किया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।