Loading...
अभी-अभी:

Bigg Boss 15 में होंगे नए नियम, सलमान ने दिया हिंट ये होगा पहला टास्क

image

Sep 24, 2021

सलमान खान एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहे हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 15 की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 की ग्रैंड लॉन्चिंग मेकर्स ने कर दी है। यह इवेंट का आयोजन मध्यप्रदश के पेंच नेशनल पार्क में किया गया।

सलमान ने बताया क्या होंगे बदलाव

इवेंट में बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई। वहीं सलमान खान इसमें वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए। सलमान खान ने बताया कि शो में अब नए नियम होंगे, कंटेस्टेंट्स को गलती करने पर भारी सजा मिलेगी। साथ ही कंटेस्टेंट्स के लिए फैसिलिटीज में भी बदलाव किए जाएंगे। जंगल के थीम को ज्यादा से ज्यादा असली रखने की कोशिश होगी। इसके आलावा बिग बॉस 15, 5 महीने तक चल सकता है।

ऐसा हो सकता है पहला टास्क

वैसे बिग बॉस 15 के ग्रैंड इवेंट की होस्टिंग पूर्व कंटेस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह ने की। बिग बॉस 15 के ग्रैंड लॉन्च के दौरान एक दिलचस्प टास्क हुआ, जिससे इस शो के पहले टास्क का अंदाजा मिलता है। यहां देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह को बुलाए गए मीडिया कर्मियों के साथ दो टीमों में बांटा गया। इसके बाद दोनों टीमों को कुछ काम सौंपे गए। इसमें रैपलिंग और सुविधाओं से भरे बैग को इकट्ठा करना था, और फिर उस सामान से नींबू चाय समेत कुछ चीजें बनानी थीं। ये टास्क सभी ने मजेदार अंदाज में कुछ हाथापाई, कुछ मनमुटाव और कुछ ट्रिक्स से पूरा किया। इस टास्क के अंत में देवोलीना की टीम जीती।

अब इस टास्क से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिग बॉस 15 के घर का पहला टास्क कुछ ऐसा ही होने वाला है। बता दें कि इस बार मेकर्स ने बिग बॉस 15 की थीम जंगल की रखी है, जहां घरवालों को कड़ी मुसीबतों का सामना करना होगा। शो के कंटेस्टेंट्स को एक लाइफ सेवर किट दी जाएगी जिसे उन्हें पूरे 5 महीने तक के सफर में अपने साथ रखना होगा।