Loading...
अभी-अभी:

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी , मुख्यमंत्री की सीट बदली गई

image

Sep 5, 2024

हरियाणा का विधानसभा चुनाव इस बार थोड़ा इंटरेस्टिंग दिख रहा है. बीजेपी ने इन चुनावों को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 67 प्रत्याशीयों के नाम है. खास बात यह भी देखने को मिल रही है कि मुख्यमंत्री की सीट को बदल दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नारायणगढ़ से विधायक है. लेकिन जो लिस्ट सामने आई है उसमें उनको कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ाया जा रहा है. लिस्ट में देखा गया है की जेजेपी छोड़ कर बीजेपी में आने वाले पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है.

 चुनाव कब है ? 

हरियाणा विधानसभा के चुनाव 90 सीटों के लिए होने जा रहे है. सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सबके सामने आ जाएंगे.

बात करे पीछले विधानसभा के चुनावों की तो बीजेपी और जेजेपी ने 40 सीटों के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी. कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी. अन्य के पास 19 सीटें थी.

इस बार हो रहे विधासनसभा के चुनावों में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन नहीं है. दोनो दल अलल चुनाव लड़ रहे है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनावी गठबंधन किया है.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.