Loading...
अभी-अभी:

BY-Election : लोकसभा की तीन, विधानसभा की 30 सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान, दो नवंबर को मतगणना

image

Sep 28, 2021

देश के अंदर तीन संसदीय व 30 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। 

बता दें, केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली व दमन एवं दीव के अलावा मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं। 

दो नवंबर को मतगणना 

इन सभी सीटों पर 30 अक्तूबर को चुनाव के बाद दो नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।’

प.बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव 

चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम से पहले पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। यहां 30 सितंबर को मतदान होना है। इसे ठीक एक महीने बाद तीन संसदीय व 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा।