Sep 19, 2020
नई दिल्ली। कोरोना काल के बदले परिदृश्य में आज से यूएई के रेगिस्तान में आईपीएल के रनो की बारिश शुरु हो रही है। 6 महीने बाद आज से क्रिकेट प्रेमियों को अपने प्रिय क्रिकेटरों के बैट और बॉल के जलवे देखने को मिलेंगे। 53 मैचों की श्रृंखला में आज पहला मैच अबूधाबी में चेन्नई सुपरकिंग और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
12 साल में यह पहला मौका है जब स्टेडियम में कोई दर्शक नहीं होगा। खिलाड़ियों के लिए भी मैदान में उतरने से बड़ी चुनौती बायो सिक्योर बबल में रहना है। जिसमें उन्हे कोरोना को लेकर सारी सावधानियां बरतनी होगी। यहां के 3 स्टेडियमों दुबई, अबूधाबी और शरजाह में 8 टीमें 60 मैच खेलेंगी। खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। कोरोना के कारण प्राइज मनी भी घटाकर आधी यानि 10 करोड़ कर दी गई है। इस बार कुछ नए नियमों के साथ मैच खेले जाएंगे। वहीं दर्शकों को नए रिकार्ड्स का इंतजार रहेगा।







