May 6, 2025
जमशेदपुर: दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने पेट्रोल पंप से 25 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपये लूट लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।
पेट्रोल भरवाने के बहाने पहुंचे बदमाश
हाथ में पिस्तौल लिए बदमाशों ने पहले 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया। 500 रुपये का नोट देने के बाद बचे 200 रुपये के बहाने रुके और मौका देखकर एक बदमाश ने हथियार निकाल लिया।
महिला कर्मचारियों को धमकाकर लूटा कैश काउंटर
घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारी दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार को बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर डरा दिया और कैश काउंटर से 25 हजार रुपये लूट लिए। लुटेरे पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे।
CCTV फुटेज में कैद हुए चेहरे, एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
वारदात के बाद तीनों अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए हाता की ओर भाग गए। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद एक घंटे तक कोई नहीं पहुंचा।
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल, इलाके में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस पीसीआर वैन को हाता क्षेत्र में तैनात रहना चाहिए, वह मौके से नदारद थी। इससे आम लोगों में डर और नाराज़गी दोनों है।
थाना प्रभारी का दावा—जल्द होगी गिरफ्तारी
पोटका थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब सतर्कता बढ़ा रही है।