Sep 24, 2021
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल केंद्र सरकार के हलफनामे पर कहा कि भाजपा की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। मायावती की प्रतिक्रिया तब सामने आई है, जब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पिछड़े वर्गों की जाति जनगणना "प्रशासनिक रूप से कठिन और बोझिल" है और इस प्रकार की जानकारी को जनगणना के दायरे से बाहर करना एक "सचेत नीति निर्णय" है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1441268036367908867
पूर्व सीएम ने आगे लिखा है कि, 'एससी व एसटी की तरह ही ओबीसी वर्ग की भी जातीय जनगणना कराने की माँग पूरे देश में काफी जोर पकड़ चुकी है, लेकिन केन्द्र का इससे साफ इन्कार पूरे समाज को उसी प्रकार से दुःखी व इनके भविष्य को आघात पहुँचाने वाला है जैसे नौकरियों में इनके बैकलॉग को न भरने से लगातार हो रहा है।'